Search

रांची: गैस कटर से श्रेष्ठ ज्वेलर्स का शटर काटकर लाखों की ज्वेलरी चोरी

Ranchi: श्रेष्ठ ज्वेलर्स नाम की दुकान से चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर लाखों रुपये के गहने चुरा लिए. यह घटना शुक्रवार की देर रात पुंदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी स्थित दुकान में हुई. आठ से अधिक चोर इस वारदात में शामिल थे. उन्होंने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए गैस कटर से दुकान का शटर काट दिया और अंदर प्रवेश कर गए. 


दुकान मालिक को इस चोरी का पता शनिवार को चला. दुकान मालिक के मुताबिक, चोरों ने दुकान से पांच लाख रुपये से अधिक के गहने चुराए हैं. हालांकि इस घटना में एक राहत की बात यह रही कि चोर दुकान के अंदर रखी तिजोरी को काटने में असफल रहे.


चोरों ने तिजोरी को काटने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सफल न होने पर वे केवल बाहर रखे गहनों पर ही हाथ साफ कर के फरार हो गए. अगर वे तिजोरी काटने में कामयाब हो जाते, तो नुकसान कहीं ज्यादा बड़ा हो सकता था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp