Search

वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण :  इंदौर सातवीं बार नंबर वन, सूरत दूसरे स्थान पर, राष्ट्रपति ने पुरस्कार प्रदान किये

 New Delhi :  केंद्र सरकार द्वारा आयोजित सर्वे (वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण) में इंदौर को लगातार आठवीं बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला है. गुजरात का सूरत दूसरे नंबर पर रहा. सर्वेक्षण का रिजल्ट आज गुरुवार को घोषित किया गया.

 

 

इससे पूर्व  मध्य प्रदेश का इंदौर लगातार सात बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब हासिल कर चुका है. खबर है कि  इस बार इंदौर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के सुपर लीग में शामिल किया गया था. सुपर लीग में सिर्फ उन्हीं 23 शहरों को शामिल किया गया था, जो अब तक हुए सर्वेक्षणों में पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर रहे हैं. इंदौर ने सुपर लीग 2024-25 में भी बाजी मार ली.

 

 

दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए द्वारा आयोजित समारोह में आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार प्रदान किये. कार्यक्रम में  केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल सहित अन्य शामिल हुए.


 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp