Search

बांग्लादेश से एक और बुरी खबर, पूर्व PM बेगम खालिदा जिया का निधन

Lagatar Desk :  बांग्लादेश से एक और बुरी खबर सामने आई है. देश की पूर्व व पहली महिला प्रधानमंत्री और बीएनपी (BNP) की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया का मंगलवार की सुबह निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रही थी और उन्होंने ढाका के एवरकेयर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. खालिदा जिया के निधन की खबर से देश की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है.

 

 

बता दें कि बांग्लादेश में फरवरी महीने में आम चुनाव प्रस्तावित हैं. चुनाव को लेकर नामांकन करने की अंतिम तारीख सोमवार थी और इसी दिन खालिदा जिया ने आगामी संसदीय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कराया था. उन्होंने तीन अलग-अलग सीटों से चुनाव लड़ने के लिए पर्चे दाखिल किए थे.

 

बीएनपी के एक्टिंग चेयरमैन और खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ने भी दो सीटों से नामांकन पत्र भरे थे. पार्टी की ओर से बताया गया कि 13वें राष्ट्रीय संसदीय चुनाव के लिए खालिदा जिया और तारिक रहमान की ओर से कुल पांच सीटों पर नामांकन दाखिल किए गए थे. 

 

सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन खालिदा जिया की ओर से उनके प्रतिनिधियों ने संबंधित रिटर्निंग ऑफिसरों के कार्यालय में पर्चे जमा कराए थे. अब उनके अचानक निधन से चुनावी राजनीति में नए समीकरण बनने की संभावना जताई जा रही है. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp