Search

Bigg Boss 19 में फिर मचा बवाल, तान्या ने अभिषेक को दी गालियां, वीडियो वायरल

Lagatar desk  : बिग बॉस 19 में ड्रामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में शो से बसीर अली और नेहल चुडासमा के अचानक इविक्शन ने घर के माहौल को शांत कर दिया था, लेकिन अगले ही दिन फिर से झगड़े और आरोपों का सिलसिला शुरू हो गया.

 

अब सोशल मीडिया पर शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अभिषेक बजाज से जोरदार बहस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में तान्या के मुंह से निकले अपशब्द सुनकर अभिषेक भी भड़क जाते हैं और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो जाती है.

 

अभिषेक से भिड़ीं तान्या मित्तल


हाल ही में शो  का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें तान्या मित्तल और अभिषेक बजाज के बीच जोरदार बहस देखने को मिलती है. वीडियो में तान्या, अभिषेक से माफी की मांग करती हैं, लेकिन अभिषेक माफी मांगने से साफ इनकार कर देते हैं.

 

इस पर तान्या भड़क जाती हैं और कहती हैं -कम से कम अशनूर तो सॉरी फील कर रही है और तू... आकर सीधा गले मिलना चाहता है. इस दौरान तान्या के कुछ शब्दों को प्रोमो में म्यूट किया गया है, जिससे साफ है कि उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया. अभिषेक भी तान्या की बातों पर आपा खो बैठते हैं और दोनों के बीच जमकर बहस हो जाती है.

 

क्या है पूरा मामला


दरअसल यह विवाद अभिषेक बजाज और अशनूर कौर द्वारा बिना माइक लगाए बात करने से जुड़ा है. इस नियम-उल्लंघन को लेकर बिग बॉस ने दोनों को कड़ी चेतावनी दी थी. इसके साथ ही कैप्टन मृदुल तिवारी को भी लपेटे में ले लिया गया था.

 

बिग बॉस ने घरवालों को यह अधिकार दिया था कि वे मिलकर अभिषेक और अशनूर को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट कर सकते हैं, लेकिन गौरव खन्ना के विरोध के चलते यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी और टास्क रद्द कर दिया गया.इस घटना के बाद पूरे घर में तनाव का माहौल बन गया. अशनूर ने घरवालों से माफी मांगी, लेकिन अभिषेक ने तान्या के रवैये पर सवाल उठाए, जिसके बाद यह झगड़ा और बढ़ गया.

 

सोशल मीडिया पर तान्या हुई ट्रोल


तान्या मित्तल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नेटिज़न्स ने तान्या के नेशनल टीवी पर अपशब्द कहने की कड़ी आलोचना की है. कई यूजर्स ने लिखा कि आध्यात्मिक छवि दिखाने वाली तान्या का यह रूप देखकर वे हैरान हैं.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp