Lagatar desk : करण जौहर ने आज अपनी सुपरहिट फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ के नौ साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को लेकर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया
करण जौहर का इमोशनल पोस्ट
28 अक्टूबर 2016 को रिलीज हुई ‘ए दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. यह फिल्म करण जौहर के निर्देशन करियर की सबसे चर्चित और सफल फिल्मों में से एक मानी जाती है.
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट की कई अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा -एक दशक से एक साल कम… और सच कहूं तो ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो, जब मैं शायद अपनी अब तक की सबसे खास फिल्म के सेट पर था.
उन्होंने आगे लिखा -मैं जो कर रहा था, उसमें पूरी तरह खो गया था. इतने शानदार कलाकारों और क्रू के साथ काम करना एक यादगार अनुभव था. मेरा दिल इस फिल्म को कभी नहीं भूल पाएगा. ए दिल है मुश्किल को अब तक प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया.
फिल्म के बारे में
ए दिल है मुश्किल एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका लेखन, निर्देशन और निर्माण करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया था. फिल्म में प्रेम, दोस्ती और अधूरे रिश्तों की भावनाओं को खूबसूरती से दिखाया गया है. इसके संगीत को भी दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिली थी, खासकर टाइटल ट्रैक ए दिल है मुश्किल आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment