Ranchi : झारखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. राज्य के कई हिस्सों में ठंडक बढ़ने के साथ ही बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि आज से राज्य के दक्षिणी और मध्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जो 31 अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार, उत्तर और उत्तर-पश्चिमी इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. बारिश के कारण राज्य के अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है, जिससे ठंडक बढ़ने के आसार हैं.
मौसम विभाग ने किसानों को विशेष रूप से सतर्क रहने की सलाह दी है. विभाग ने कहा है कि किसान फसल कटाई, मड़ाई और परिवहन कार्यों के दौरान मौसम की ताजा स्थिति पर नजर रखें और सावधानी बरतें, क्योंकि अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
जिला-वार बारिश का पूर्वानुमान
- 28 अक्टूबर : सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, खूंटी और गुमला जिलों में बारिश की संभावना.
- 29 अक्टूबर : लातेहार, लोहरदगा, रांची, खूंटी, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में बारिश की चेतावनी.
- 30 अक्टूबर : चतरा, गढ़वा, लातेहार, पलामू, गिरिडीह, कोडरमा, लोहरदगा, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी और गुमला में भारी वर्षा की संभावना.
- 31 अक्टूबर : दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज में भारी बारिश का पूर्वानुमान
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment