Search

झारखंड के एक और अपराधी का यूपी में एनकाउंटर, 25 हजार का इनाम था घोषित

Ranchi : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रेणुकूट स्थित गांधी नगर रेलवे मार्केट में एक छह साल की बच्ची के अपहरण की कोशिश के बाद पुलिस ने झारखंड के गढ़वा जिले के एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है.

 

आरोपी की पहचान गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के पुतुर गांव निवासी 29 वर्षीय चंद्रेश कुमार बैठा के रूप में हुई है, जिसे मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगी है. घटना सोमवार की रात की है. इससे पहले बीते महीने यूपी पुलिस ने धनबाद के रहने वाले अपराधी आशीष रंजन सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया था.

 

गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया था

सोनभद्र के गांधी नगर रेलवे मार्केट स्टेशन के वार्ड नंबर एक में रहने वाले दिनेश मेहता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके मोहल्ले में बच्चों को टॉफी और बिस्कुट बांट रहा था. इसी दौरान उसने दिनेश मेहता की छह वर्षीय भतीजी खुशी कुमारी को अगवा करने की कोशिश की.

 

बच्ची के परिवार और स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा. खुशी के परिवार द्वारा तुरंत सूचना दिए जाने पर, एसपी अशोक कुमार मीणा ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया.

 

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सोमवार रात धौकीनाला के जंगल में घेराबंदी की. खुद को घिरा देखकर आरोपी चंद्रेश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp