Jamsedpur : जिले के सोनारी थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां डिस्पेंसरी रोड पर स्थित वर्द्धमान ज्वेलर्स में हथियारबंद अपराधी लाखों रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गए. घटना के समय दुकान में कर्मचारी मौजूद थे.
जानकारी के अनुसार, पांच हथियारबंद अपराधी ज्वेलरी शॉप में घुसे और वहां मौजूद कर्मियों को पिस्टल दिखाकर धमकाया. अपराधियों ने उनकी कनपटी पर पिस्टल रखकर दहशत फैलाई. लूट के दौरान अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. लूट को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.
इधर घटना की सूचना मिलते ही सोनारी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी है. इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों और आम लोगों में डर का माहौल है.
दो दिन पहले हजारीबाग के ज्वेलरी शॉप में हुई थी चोरी
बता दें कि झारखंड में अपराधियों का हौसला दिनप्रतिदन बुलंद होता जा रहा है. आये दिन अपराधी लूट, हत्या सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं. दो दिन पहले ही हजारीबाग के एक ज्वेलरी शॉप में चोरी हुई थी.
चोर योजनाबद्ध तरीके से ज्योति ज्वेल में घुसे और करीब 20 लाख रुपये के गहने और नकदी चुरा ली. चोरों ने सबसे पहले दुकान के शटर और ग्रिल पर लगे ताले को तोड़ा. इसके बाद दुकान में रखे हाई सिक्योरिटी लॉकर को तोड़ा और उसमें रखे सोने-चांदी के सभी गहने और नकदी चुरा लिए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment