Ranchi : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें रिनपास शताब्दी समारोह का न्योता सौंपा. मुख्यमंत्री ने इस आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया. उनकी उपस्थिति को लेकर रिनपास परिवार और आम जनता में उत्साह का माहौल है.
रिनपास (रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइकेट्री एंड एलाइड साइंसेज) का शताब्दी समारोह 4 सितंबर को कांके स्थित परिसर में भव्य रूप से आयोजित होगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहेंगे.स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और रांची के सांसद संजय सेठ भी शामिल होंगे. इसके अलावा देश-विदेश से प्रसिद्ध डॉक्टर और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस समारोह में भाग लेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति इस आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाएगी. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल झारखंड की जनता के लिए गर्व का विषय है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं और मन रोगियों के लिए नई उम्मीद भी लेकर आएगा. रिनपास ने पिछले 100 वर्षों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. शताब्दी समारोह संस्था के गौरवशाली इतिहास को नया मुकाम देगा और राज्य में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को नई पहचान प्रदान करेगा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment