Giridih : गिरिडीह शहर में पचंबा फोरलेन सड़क निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है. निर्माण एजेंसी ने बीती रात से टावर चौक तक नाली निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, जिससे बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है.
फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत जहां सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, वहीं अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया भी जारी है. प्रशासन और नगर निगम की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है ताकि यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके और लोगों को सुगम आवागमन मिले.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि लंबे समय से जाम और गड्ढों से परेशानियां बढ़ रही थीं. अब निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में उम्मीद जगी है कि शहर को जाम और बदहाल सड़कों से निजात मिलेगी.अधिकारियों ने बताया कि कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने का लक्ष्य है और किसी भी तरह की बाधा आने पर प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगा
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment