Lagatar desk : फिल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर और दिवंगत मोना शौरी कपूर की बेटी अंशुला कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ सगाई कर ली है. यह सगाई समारोह गुरुवार, 2 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित किया गया, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की.
अर्जुन कपूर बने परफेक्ट भाई
सगाई के इस खास मौके पर अंशुला के भाई अर्जुन कपूर बेहद डैशिंग लुक में नज़र आए. उन्होंने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए और बहन की खुशी में पूरे दिल से शामिल हुए.अर्जुन ने बिल्डिंग के बाहर मौजूद मीडिया से शांति बनाए रखने की विनम्र अपील की. उन्होंने कहा- मेरी एक रिक्वेस्ट है. बारिश भी हो रही है. आप लोग भी शांत रहो. ज्यादा लोग नहीं हैं, घर का ही मामला है. बिल्डिंग वालों के अपने रूल होते हैं. छोटा-मोटा कुछ चल रहा है अभी. आप लोग भी शांति से रहो, ज्यादा आवाज मत करो.
इसके बाद वे एक महिला से भी कहते नजर आए-आप भी इनको रहने दीजिए. वो हमारी फैमिली हैं. आप आराम से बात कीजिए, वो भी आराम से रहेंगे."उनका यह विनम्र और संवेदनशील रवैया लोगों को काफी पसंद आया.
सोनम और महीप कपूर भी रहीं मौजूद
सगाई समारोह में अंशुला की चचेरी बहन सोनम कपूर भी शामिल हुई. सोनम येलो ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.वहीं, अंशुला की चाची महीप कपूर भी अपने बेटे के साथ कार्यक्रम में पहुंचीं. महीप एक प्रसिद्ध ज्वैलरी डिज़ाइनर हैं और कपूर फैमिली के करीबी सदस्यों में गिनी जाती हैं.
पहले न्यूयॉर्क में कर चुके हैं प्राइवेट इंगेजमेंट
बता दें कि अंशुला और रोहन ने जुलाई 2025 में न्यूयॉर्क में एक निजी समारोह में सगाई की थी. उस समय परिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे, केवल दोनों ने एक-दूसरे को रिंग पहनाकर अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था.अब यह जोड़ा परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में अपने रिश्ते को एक नया मुकाम दे रहा है.
2022 से हैं रिलेशनशिप में
अंशुला और रोहन की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के ज़रिए हुई थी. 2022 से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब यह दोस्ती प्यार में बदल चुकी है और वे शादी की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment