Dhanbad : बीसीसीएल वासुदेवपुर कोलियरी में गुरुवार को एकड़ा गांव के ग्रामीणों ने पानी और बिजली की किल्लत को लेकर जोरदार हंगामा किया.
BCCL प्रबंधन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
बीते एक सप्ताह से वे बिजली और पानी की समस्या से जूझ रहे थे. गुरुवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया, जिसके बाद वे वासुदेवपुर कोलियरी के मुख्य गेट पर जमा हुए और बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
समझाने आए CISF टीम को भी ग्रामीणों ने खदेड़ा
ग्रामीणों ने स्टाफ रूम में मौजूद अधिकारियों और कर्मियों को बाहर निकालकर कार्यालय में तालाबंदी कर दी. सूचना मिलते ही सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को शांत करने की कोशिश की लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें भी खदेड़ दिया.
20 घंटे बिजली काटने के कारण पेयजल की भी समस्या गहराई
माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि बीसीसीएल प्रबंधन 20 घंटे से अधिक समय तक बिजली की कटौती कर रही है, जिससे पेयजल की भी गंभीर समस्या खड़ी हो गई है. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक बिजली और पानी की समस्या का समाधान नहीं होता या बीसीसीएल प्रबंधन के साथ ठोस वार्ता नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment