Search

झारखंड : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत

Ranchi : झारखंड में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल पांच लोगों की मौत हो गई, जिससे कई परिवारों में मातम पसर गया है. ये दुर्घटनाएं हजारीबाग, पलामू और कोडरमा जिले में हुई है.

 

हजारीबाग : बाइक सवार दो युवकों को वाहन ने मारी टक्कर

हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र स्थित चरही-घाटो रोड पर गुरुवार दोपहर एक भीषण हादसा हुआ. यहां एक वाहन ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान बहेरा के सोनरा टोला निवासी अभिषेक मुर्मू (21) और रांची निवासी उसके साले बंदी सोरेन के रूप में हुई है.

 

पलामू : एसयूवी से टक्कर में सरकारी कर्मचारी की मौत

पलामू जिले में हुई एक अन्य दुर्घटना में राज्य सरकार के एक कर्मचारी की जान चली गई. मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव में उनकी बाइक की एक एसयूवी से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान चैनपुर निवासी राकेश कुमार (40) के रूप में हुई है. वह चैनपुर अंचल में नाजिर थे. 

 

कोडरमा : दो बाइक सवारों की अलग-अलग दुर्घटनाओं में मौत 

कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो और बाइक सवारों की मौत हो गई. पहली दुर्घटना चंदवारा बाजार में काली मंडप के पास हुई. बाइक सवार सागर कुमार (18) अपने घर की ओर जा रहा था, तभी भारी बारिश के कारण उसने बाइक से नियंत्रण खो बैठा और फिसलकर सड़क पर गिर गया.

 

दूसरी दुर्घटना रांची-पटना राजमार्ग पर उरवान मोड़ के पास हुई. यहां एक अन्य मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसकी मौत हो गई.मृतक की पहचान मदनगुंडी निवासी 45 वर्षीय वरुण पांडे के रूप में हुई है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp