Deoghar : जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के तेलभंगा बुढ़ियारी गांव में आठ दिन से लापता एक युवक का शव सिंचाई कूप से बरामद हुआ. इस घटना के कुछ ही देर बाद उसी गांव की एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतक युवक की पहचान तेलभंगा बुढ़ियारी गांव के सनोज यादव (28) के रूप में हुई है. वहीं महिला की पहचान विमली देवी (28 वर्षीय) के रूप में की गई है. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह घटनाक्रम प्रेम प्रसंग है या इसके पीछे कोई साजिश है.
परिजनों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की
परिजनों ने बताया कि सनोज का किसी से कोई विवाद नहीं था, इसलिए उनका अचानक गायब होना और इस हाल में शव का मिलना किसी गहरी साजिश की ओर इशारा करता है. परिवार वालों ने अज्ञात व्यक्ति पर हत्या का शक जताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला
इधर गांव में हुई इन दो वारदातों से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवक का शव कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं महिला के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, इन दोनों घटनाओं के तार प्रेम प्रसंग से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस फिलहाल दोनों मामलों की जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment