Ranchi : पुलिस द्वारा शहर में अपराध नियंत्रण के लिए एक बड़ा एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर यह अभियान बीते कई दिनों से लगातार जारी है. इस दौरान पुलिस बेवजह जमा होकर अड्डेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ जहां कार्रवाई कर रही है वहीं दूसरी तरफ लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है. यह अभियान 56 जगहों पर चल रहा है.
इस अभियान का उद्देश्य शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाना है. यह विशेष चेकिंग अभियान रांची शहर के संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले सभी प्रमुख इलाकों, चौक-चौराहों, और एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर चलाया जा रहा है. पुलिस टीमें विभिन्न स्थानों पर अचानक नाकेबंदी कर रही हैं.
अभियान के तहत उन लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं. बिना कागजात या संदिग्ध रूप से घूम रहे वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि चोरी के वाहनों और अवैध सामान की आवाजाही को रोका जा सके.
इसके अलावा पुलिस का मुख्य फोकस अवैध हथियार, गोला-बारूद, और मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाना है. एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चेकिंग के दौरान पूरी तरह से मुस्तैद रहें और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस अभियान को लगातार जारी रखने का निर्देश दिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment