Ranchi : भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संचालित जल निकाय सप्तम लघु सिंचाई गणना, द्वितीय गणना एवं प्रथम स्प्रिंग गणना कार्य के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन लघु सिंचाई प्रखंड, रांची द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऑडिटोरियम में किया गया. कार्यशाला में रांची जिला के सभी 18 प्रखंडों से आए सुपरवाइजरों और ईएम प्रगणकों को विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया.
इस बार गणना कार्य पूरी तरह पेपरलेस रखा गया है, जिसके लिए IL ऐप के माध्यम से डेटा संग्रह कराया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मोबाइल एप्लिकेशन खोलने से लेकर जल निकायों एवं सिंचाई संरचनाओं के आंकड़े दर्ज करने तक की संपूर्ण प्रक्रिया का लाइव प्रदर्शन किया गया. इस गणना का उद्देश्य जिलों में वास्तविक जल उपलब्धता एवं कृषि सिंचाई से संबंधित अद्यतन और प्रमाणिक आंकड़े प्राप्त करना है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधीक्षण अभियंता ई. विजय कुमार चौधरी, राज्य स्तरीय नोडल पदाधिकारी एच. श्याम बाबू दास, जिला नोडल पदाधिकारी ई. विजय प्रकाश, तथा प्रशिक्षक ई. राजकुमार लोनिया, ई. अनुराग नारायण, और अन्य अभियंता उपस्थित रहे. प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन ज्ञानदेव महतो, ई. महेश रोप्पो, ई. रोशन मुंडू, अभिषेक रंजन, ई. उज्ज्वल कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम के उद्घोषक शबा अहमद ने पूरे सत्र का संचालन किया. प्रशिक्षण का सफल आयोजन प्रशांत कुमार, मृत्युंजय कुमार, देवव्रत, सोना, सविता कुजुर, प्रियंका, ईश्वर, संतोष, रवि, आशुतोष, गौतम, अभिनंदन एवं अन्य सदस्यों के सहयोग से संपन्न हुआ.
कार्यशाला में अधिकारियों ने गणना कार्य को समयबद्ध और सटीक रूप से पूर्ण करने का आह्वान किया तथा इसे देश की जल प्रबंधन नीति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment