Search

हर परिवार की महिलाओं को स्वावलंबी बनाना विभाग का लक्ष्यः शिल्पी नेहा तिर्की

Ranchi : झारखंड उद्यान निदेशालय की ओर से मांडर के बिसाहा खटंगा पंचायत और बेड़ो के नेहालू पंचायत में उद्यानिकी प्रशिक्षण, कार्यशाला सह उपादान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की उपस्थित रहीं.

 

पांच दिनों तक चले इस प्रशिक्षण में सुदूर ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को मशरूम उत्पादन तथा ग्रामीणों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया गया.

 

प्रशिक्षण प्राप्त सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र के साथ 30 मशरूम बैग उपलब्ध कराए गए, जबकि मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण लेने वाले ग्रामीणों को बी-कीपिंग किट वितरित की गई. प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने विशेष रूप से महिला किसानों को चिन्हित किया है.

 

इस अवसर पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि अपने गांव, अपनी जमीन और अपने परिवार के बीच ही रोजगार उपलब्ध हो जाए, तो पलायन की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने बताया कि मशरूम उत्पादन और मधुमक्खी पालन इसी सोच का हिस्सा हैं.

 

हजारीबाग की महिलाओं की तरह मांडर क्षेत्र की महिलाएं भी भविष्य में मशरूम उत्पादन कर लाखों रुपये कमा सकती हैं. उन्होंने कहा कि बिसाहा खटंगा पंचायत मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में नई पहचान बना सकती है, लेकिन इसके लिए महिलाओं को मजबूत इच्छा शक्ति दिखानी होगी.

 

मंत्री ने बताया कि पहले योजनाओं को पूरे राज्य में बिखरा दिया जाता था, लेकिन अब क्लस्टर मॉडल पर योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. झारखंड के जंगल, पहाड़ और प्राकृतिक वातावरण मधुमक्खी पालन के लिए अनुकूल हैं, इसलिए विभाग इसे बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने अधिकारियों को बेहतर काम करने वाली महिलाओं को एक्सपोजर ट्रेनिंग दिलाने का निर्देश दिया.

 

महिलाओं को प्रेरित करते हुए मंत्री ने कहा कि कड़ी मेहनत और इच्छा शक्ति से वे अपना सुनहरा भविष्य गढ़ सकती हैं. सफलता की राह में चुनौतियाँ आएंगी, लेकिन जीत उसी की होगी जो बिना रुके अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ता रहेगा.

 

कार्यक्रम में संयुक्त कृषि निदेशक शशिभूषण अग्रवाल, BDO चंचला कुमारी, जिला उद्यान पदाधिकारी महेश राम, रमाशंकर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मांगा उरांव, जमील मल्लिक, रविन्द्र नाथ, मुखिया स्नेहा एक्का, बेरनादत्ता, मुखिया बीरेंद्र भगत, आशा रानी पन्ना, करमा उरांव, नवल किशोर सिंह, शंभू, पंचू मिंज, जगन्नाथ लोहारा, पवन कुमार व सोमरा लोहरा उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp