Himangshu kara
Baharagora : बाहरागोड़ा प्रखंड की गोपालपुर पंचायत में शुक्रवार को 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. पंचायत भवन में लगे इस शिविर में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दिनभर चले इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया, जिससे ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे.
शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक समीर मोहंती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उनके साथ प्रखंड और अंचल के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे. विधायक ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार की मंशा को जमीन पर उतार रहा है. सरकार का लक्ष्य है कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब लोगों को कार्यालय तक नहीं जाना पड़ेगा, सरकार खुद उनके गांव, उनके द्वार तक पहुंच रही है.
उन्होंने कहा कि एक-एक ग्रामीण की बात सुनने, उनकी समस्याओं को समझने और मौके पर समाधान देने का यह एक सुनहरा अवसर है. ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान ही इस पहल की असली सफलता है.
लोगों को तत्काल मिला योजनाओं का लाभ
शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे. सटॉलों पर विभागीय अधिकारियों ने लोगों को योजनाओं का तत्काल लाभ दिलाया. इसमें सोना सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना, मनरेगा ,फूलो झानो आशीर्वाद योजना, वृद्धा पेंशन, मंईयां सम्मान योजना का लाभ लोगों को दिया गया. कई लंबित मामलों का निराकरण भी मौके पर ही किया गया. शिविर को सफल बनाने में बीडीओ केशव भारती, सीओ राजाराम मुंडा, 20 सूत्री अध्यक्ष आशीत मिश्र, मुखिया लक्ष्मी राम मुर्मू समेत नव कुंवर मुन्ना होता, अजीत खंडपात्रा, बिजय नायक, बिसु ओझा, संदीप डांटपाठ, गोपेश्वर नायक, पिंटू नायक, लक्मण घोष, प्रमोद मुर्मू, प्रतिमा सतुआ आदि की सक्रिय भागीदारी रही.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment