Ranchi : ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में आज द्वितीय रांची जिला मेजर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता में कुल 16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच विभिन्न इवेंट्स खेले जा रहे हैं.
प्रतियोगिता के मुख्य इवेंट्स इस प्रकार हैं-
बालक वर्ग (9, 11, 13, 15, 17 और 19 वर्ष): सिंगल्स, डबल्स एवं मिक्स्ड डबल्स
पुरुष एवं महिला (ओपन): सिंगल्स, डबल्स एवं मिक्स्ड डबल्स
वरिष्ठ वर्ग: 35+, 40+, 45+, 50+, 55+, 60+, 65+, 70+ एवं 75+ आयु वर्ग के लिए मैच
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के विभागीय अनुशासनात्मक जांच पदाधिकारी एवं IAS अधिकारी सुनील कुमार थे. अपने उत्साहपूर्ण संबोधन में उन्होंने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला.
उन्होंने बताया कि खेल युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और मानसिक दृढ़ता का विकास करते हैं. इस प्रतियोगिता में लगभग 350 खिलाड़ियों ने भाग लिया है. पहले ही दिन 135 मैचों का शेड्यूल रखा गया है.
आज के कुछ प्रमुख परिणाम
गर्ल्स U-15
सौम्या कुमारी ने यश्वी केजरीवाल को 15-04, 15-10 से हराया
वन्या खन्ना ने शंभवी श्रीवास्तव को 15-04, 15-06 से पराजित किया
बॉयज U-17
पेकमा भूटिया ने अनंत राज को 15-08, 15-08 से हराया
अक्षित प्रसाद ने सार्थक सोनी को 15-06, 15-03 से मात दी
बॉयज U-15
अरुल कुमार ने अनिस सिंह को 15-04, 15-08 से हराया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पी. एस. घोष, वसीम अकबरम, अमन कुमार साहू, के. के. ठाकुर, उमा रानी पलित, अनुप सिंह समेत कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment