Ramgarh : झारखंड के सभी जिलों में देर रात सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रामगढ़ के पतरातू अनुमंडल क्षेत्र में भी चेकिंग अभियान चला. इस दौरान पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार युवक की पहचान पतरातू बस्ती निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है. एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने शुक्रवार को एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी.
गौरव गोस्वामी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा पतरातू अनुमंडल क्षेत्र में संगठित अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था. साथ ही एंटी क्राइम चेकिंग भी की जा रही थी.
इसी क्रम में पतरातू बस्ती स्थित शैतान चौक के पास वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार युवक को रोका गया. पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से 6.9 ग्राम हीरोइन (ब्राउन शुगर), 16,400 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और एक लाइटर बरामद किया गया.
इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
छापेमारी दल में पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार भदानी, नगर ओपी प्रभारी अख्तर अली, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, रेणुका कुमारी दास, विक्रम तिग्गा, प्रदीप कुमार रजक सहित सशक्त पुलिस बल शामिल था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment