Search

रामगढ़ में तीन दिन चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, मुख्य सड़कों से हटाए गए ठेले-खोमचे

Ramgarh : शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर तीन दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान के दौरान मुख्य सड़कों पर लगाए गए ठेले-खोमचे, ऑटो-टोटो और अन्य अवैध जमावड़ों को हटाया गया. विशेषकर एमईएस ऑफिस के दोनों ओर बने अवैध ढांचों और ठेलों को तत्काल कार्रवाई करते हुए खाली कराया गया.

Uploaded Image
 

कार्रवाई से मची अफरातफरी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

अभियान शुरू होते ही ठेला-खोमचा संचालक और फुटपाथ दुकानदार हड़बड़ाकर अपना सामान समेटने लगे, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई. हालांकि, पुलिस प्रशासन और छावनी परिषद की संयुक्त टीम ने मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्था को नियंत्रित किया और मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाकर यातायात को सुचारू किया. सड़क पर जाम का कारण बने कई स्टॉल और ठेले भी हटाए गए.

 

अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी

अधिकारियों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह अभियान फिलहाल चेतावनी के रूप में है, लेकिन आगे दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर सामान जब्त होगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा. प्रशासन का कहना है कि शहर में स्वच्छता, बेहतर आवागमन और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई बेहद जरूरी है.

 

सामान जब्ती पर लोगों की शिकायतें

अभियान के तहत कई गुमटियां, खुट्टा-बल्लियां और अन्य सामान जब्त कर कार्यालय भेजा गया. कुछ दुकानदारों ने आरोप लगाया कि जब्त सामान समय पर वापस नहीं मिलता. वहीं, कुछ मामलों में शाम तक गुमटियां छोड़ दी गईं. लेकिन कई लोग दोबारा वहीं जाकर दुकान लगाने लगे.

अभियान आगे भी जारी रहेगा

छावनी परिषद टैक्स शाखा प्रभारी एस.एन. रॉव और ओ.पी. चौहान ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा. नो–पार्किंग जोन में ऑटो, टोटो या फुटपाथ दुकानें लगाने पर कड़ी रोक रहेगी. अधिकारियों ने कहा कि सड़क पर दुकानें लगने से बार-बार जाम की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे आम जनता को बड़ी परेशानी होती है.

 

कई विभागों की संयुक्त भागीदारी

अभियान में पुलिस पदाधिकारियों के साथ परिषद के गया प्रसाद, अविनाश गोप, सुरेंद्र प्रसाद, राजेंद्र पांडेय सहित बड़ी संख्या में सफाईकर्मी और प्रशासनिक कर्मचारी शामिल रहे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp