Ranchi : खादगढ़ा स्थित भगवान बिरसा मुंडा बस टर्मिनल रोजाना हजारों यात्रियों, खासकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों का प्रमुख सफर केंद्र है. इनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रांची नगर निगम ने आज बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.

महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले
प्रशासक सुशांत गौरव ने बताया कि टर्मिनल पर हर दिन काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे आते हैं. अवैध ठेले, दुकानें या भीड़ बढ़ाने वाले किसी भी ढांचे से उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है. इसलिए परिसर को साफ, खुला और सुरक्षित रखने के लिए विशेष सफाई और निगरानी की गई.
निरीक्षण में मिले अवैध ढांचे
अभियान के दौरान कई अवैध संरचनाएं और ठेला-गुमटी पाए गए. महिलाओं और बच्चों की सुरक्षित आवाजाही में बाधा मानते हुए इन्हें तुरंत हटाने का आदेश दिया गया.
मनचलों पर कड़ी कार्रवाई
टर्मिनल और आसपास मौजूद अड्डेबाजों और मनचलों को हटाया गया. निगम ने साफ कहा कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि टर्मिनल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कुल जुर्माना ₹16,000
- गंदगी फैलाने पर : ₹10,000
- अतिक्रमण पर : ₹6,000
जब्त सामान
- आयरन काउंटर – 9
- आयरन बेंच – 5
- आयरन बोर्ड – 2
- प्लास्टिक चेयर – 4
- फ्लेक्स बोर्ड – 8
- ठेला – 6
- बांस/बल्ली




Leave a Comment