Lagatar desk : निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर महात्मा गांधी की भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में निर्देशक ने अपने इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर की एक्टिंग की जमकर तारीफ की और एक वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें वे गांधी के रूप में नजर आ रहे हैं.
विवेक अग्निहोत्री ने की अनुपम खेर की प्रशंसा
विवेक अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक छोटा वीडियो साझा करते हुए अनुपम खेर को भारतीय सिनेमा ही नहीं, विश्व सिनेमा का चमकता सितारा बताया. उन्होंने लिखा- राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित अनुपम खेर साहब सिर्फ भारतीय सिनेमा के महान कलाकार नहीं हैं, बल्कि विश्व सिनेमा के भी एक चमकते सितारे हैं.
फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में वे गांधी का किरदार निभा रहे हैं -एक ऐसा किरदार जिसमें गहराई, सच्चाई और ईमानदारी की जरूरत है. अपनी समझदारी और अनुशासन से खेर साहब ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे वास्तव में एक महान कलाकार हैं.
किस ऐतिहासिक घटना पर आधारित है 'द बंगाल फाइल्स
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' 1946 में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें कोलकाता दंगे और नोआखाली नरसंहार जैसी घटनाओं को दिखाया जाएगा. ये घटनाएं भारत के विभाजन से पहले की सबसे भयावह और संवेदनशील घटनाओं में गिनी जाती हैं.हालांकि, फिल्म को रिलीज से पहले ही राजनीतिक और सामाजिक विवादों का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार बहस हो रही है.
कब होगी रिलीज
'द बंगाल फाइल्स' इस साल 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये सभी कलाकार पहले 'द कश्मीर फाइल्स' में भी नजर आ चुके हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment