Lagatar desk : वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ स्टारर फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीज़र आखिरकार रिलीज़ कर दिया गया है. इस मज़ेदार टीज़र में फिल्म की स्टारकास्ट की पहली झलक और उनकी कहानियों की एक हल्की-फुल्की झलक देखने को मिलती है. इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है. जो 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी.
टीज़र से साफ हो जाता है कि फिल्म में वरुण धवन एक बार फिर अपने कॉमिक अंदाज़ में दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं. वहीं जान्हवी कपूर भी अपने खास अंदाज में नजर आ रही हैं, जो फिल्म को एक रोमांटिक और ड्रामेटिक टच देता है.
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर साझा किया टीज़र
फिल्म के निर्माता करण जौहर ने टीज़र को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए फिल्म का एक छोटा-सा परिचय भी दिया. उन्होंने कैप्शन में लिखा -जल्दी से परिचय दे दें - चार लोग, दो हार्टब्रेक्स और एक शादी.
2 अक्टूबर को होगी रिलीज
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' इस साल 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के टीज़र ने सोशल मीडिया पर पहले ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है, और अब फैन्स फिल्म के ट्रेलर और गानों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment