New Delhi : राज्यसभा में आज मंगलवार को मल्लिकार्जुन खड़गे वंदे मातरम पर चर्चा करते करते अचानक यू टर्न लेते हुए जोर जोर दलितों के लेकर बोलने लगे. दावा किया कि दलितों को मंदिर में जाने नहीं दिया जाता. बारात में घोड़ी नहीं चढ़ने दिया जाता है.
दलितों से इतनी नफरत क्यों है? इस पर भाजपा सांसद जेपी नड्डा ने टोकते हुए कहा, आज वंदे मातरम् पर चर्चा हो रही है, तो उस पर बोलिए, आप दूसरे मुद्दे उठाने लग गये हैं. कहा कि यह डिबेट का तरीका नहीं है.
जेपी नड्डा ने खड़गे ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने तो तैयार है. डिबेट का एक तरीका होता है. कहा कि अगर आप विदेश नीति या आर्थिक नीति पर चर्चा चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन अभी वंदे मातरम पर चर्चा हो रही है. इससे अलग सब्जेक्ट पर अभी मत बोलिए. इस गहमा गहमी के बीच राज्यसभा में हंगामा होता रहा.
इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने वंदे मातरम् पर बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए. वे आजादी के लिए जान देने वाले लोगों, जेल में रहने वाले महापुरुषों का अपमान कर रहे हैं. आप नेहरू जी के नाम को नीचा करना चाहते हैं.कहा कि आपने देश की आजादी की लड़ाई भी नहीं लड़ी. आप संविधान को नहीं मानते.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने फिर रुपये की गिरती वैल्यू पर बोलना शुरू किया. इस पर राजग सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. लेकिन खड़गे बोलते रहे. कहा कि रुपये के गिरते स्तर पर मोदी सरकार ने 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा था कि देश जानना चाहता है कि रुपया डॉलर के मुकाबले गिरता ही जा रहा है
मोदी ने कहा था कि रुपये का गिरना सिर्फ आर्थिक कारणों से नहीं हुआ. ये आपकी (मनमोहन सिंह) भ्रष्ट राजनीति के कारण हुआ. खड़गे ने तंज कसते हुए कहा, क्या आप भी भ्रष्ट हैं. आपकी सरकार में डॉलर 100 रुपये हो गया, जैसे हिमालय से गिरने के बाद लोगों के शव के टुकड़े नहीं मिलते, वैसे ही आज भारतीय रुपए की स्थिति हो गयी है.
मल्लिकार्जुन खड़गे फिर चीन पर आ गये. कहा कि हमारे पड़ोसी देशों में चीन का प्रभाव बढ़ रहा है, हमारा प्रभाव घट रहा है. आपकी 56 ईंच की छाती का देश को क्या फायदा हुआ? चीन के खिलाफ एक शब्द नहीं बोल सकते.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment