New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आज राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिया गया भाषण नागवार गुजरा. अपनी बारी आने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को अमित शाह पर पलटवार किया. अपनी बात रखने से खड़गे ने वंदे मातरम् का नारे लगाये.
उन्होंने कहा मैं सौभाग्यशाली हूं. मैं 60 सालों से यही गीत(वंदे मातरम्) गा रहा हूं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा को कटघरे में खडा करते हुए तंज कसा, वंदे मातरम् नहीं गाने वालों ने अभी शुरूआत की है.
केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, जब महात्मा गांधी ने 1921 में असहयोग आंदोलन शुरू किया, तब कांग्रेस के लाखों स्वतंत्रता सेनानी वंदे मातरम कहते हुए जेल चले गये. आप उस समय क्या कर रहे थे? आप अंग्रेजों के लिए काम कर रहे थे. असहयोग आंदोलन का मुख्य उद्देश्य ब्रिटिश सरकार के खिलाफ भारतीयों को एकजुट कर स्वशासन (स्वराज) प्राप्त करना था;
इस क्रम में खड़गे ने कहा, नेहरू जी का अपमान करने का पीएम मोदी कोई मौका नहीं छोड़ते. गृह मंत्री अमित शाह भी वही कर रहे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वंदे मातरम को नारा बनाने का काम किया. आपका(भाजपा) इतिहास रहा है कि आप हमेशा स्वतंत्रता संग्राम और देशभक्ति गीतों के खिलाफ रहे. आप ब्रिटिश के पास नौकरी कर रहे थे.आप हमें देशभक्ति सिखाते हो? आप देशभक्ति के नाम से भी डरते थे और अंग्रेजों की सेवा करते थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment