Ranchi: योगेंद्र साव और अंबा प्रसाद के खिलाफ सनहा दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. यह आवेदन हजारीबाग जिले के बड़कागांव स्थित चट्टी बरियातू कोल माइनिंग के वरिष्ठ प्रबंधक, रवि शंकर सिन्हा ने पगार ओपी, केरेडारी में दिया है. इस आवेदन में उन्होंने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनकी बेटी, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उनके खिलाफ सनहा दर्ज करने की मांग की है.
शिकायत के अनुसार, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके ऋत्विक कंपनी के दो वरिष्ठ अधिकारियों, सीएम राजेश और सीएम रमेश को हजारीबाग आने की चुनौती और धमकी दी है. शिकायत में योगेंद्र साव पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
रवि शंकर सिन्हा ने कहा है कि योगेंद्र साव ने माइंस एरिया में आकर कंपनी के कई अधिकारियों और कर्मचारियों को धमकी दी. उन्होंने कहा कि अगर माइंस फिर से चालू हुई तो वे कंपनी के किसी न किसी आदमी को नुकसान पहुंचा देंगे.
योगेंद्र साव ने यह भी दावा किया कि उनके पास कंपनी के अधिकारियों की पूरी जानकारी है, जिसमें यह भी शामिल है कि वे कब हजारीबाग आते-जाते हैं और कहां रहते हैं.
अधिकारियों को रास्ते से उठा लेंगे
शिकायत में कहा गया है कि योगेन्द्र साव ने धमकी दी कि वे इन अधिकारियों को रास्ते से उठा लेंगे. उनके शब्दों में, मैं किसी से डरता नहीं हूं, न प्रधानमंत्री से, न मुख्यमंत्री से, मैं 307 और 302 सब कर के आया हूं.
शिकायत में कहा गया है कि इस धमकी की ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है, जिसे जरूरत पड़ने पर सबूत के तौर पर पेश किया जाएगा. इन धमकियों के बाद, कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी बहुत डरे हुए हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
एक कर्मचारी की मौत का आरोप
शिकायत में एक बहुत ही दुखद घटना का जिक्र किया गया है. कंपनी के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर शेख रिजवान शरीफ, जो योगेंद्र साव की धमकी के बाद से बहुत परेशान और मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे थे, उनकी 19 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे हार्ट अटैक से अचानक मृत्यु हो गई. शिकायतकर्ता ने यह संकेत दिया है कि यह मृत्यु भय और मानसिक तनाव के कारण हुई है.
शिकायत में यह भी कहा गया है कि योगेंद्र साव और उनके परिवार के सदस्य कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कोई अप्रिय घटना करवा सकते हैं. इसलिए, यह स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में अगर कंपनी के किसी भी व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना होती है, तो उसके लिए योगेंद्र साव, अंबा प्रसाद और उनके परिवार के अन्य सदस्य जिम्मेदार होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment