Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने बीआईटी मेसरा शिक्षण संस्थान में छेड़खानी के बाद युवती पर हमले के मामले को काफी गंभीरता से लिया है. शुक्रवार को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने बीआईटी मेसरा की छात्रा के साथ हुई. हिंसक घटना पर संज्ञान लेते हुए सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट 28 अगस्त को इस मामले में सुनवाई करेगा.
बता दें कि राजधानी रांची के बीआईटी (बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) मेसरा कैंपस में बुधवार की रात एमबीए की एक छात्रा से असामाजिक तत्वों ने छेड़छाड़ की. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने छात्रा पर ब्लेड से हमला भी किया. इस मामले से आक्रोशित छात्रों ने कल कॉलेज कैम्पस में काफी देर धरना भी दिया था और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की मांग की थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment