Search

RIMS कैंपस की कैंटीन सील, डॉक्टर की तबीयत बिगड़ने से मचा हड़कंप

Ranchi: RIMS अस्पताल परिसर में पीजी डॉक्टर की हालत अचानक बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने कैंटीन से चाय पी थी, जिसके कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रॉमा सेंटर के ICU में वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा.


इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और तुरंत कैंपस की कैंटीन को सील कर दिया. इतना ही नहीं, पेइंग वार्ड और ऑर्थो विभाग की कैंटीन को भी सुरक्षा के मद्देनज़र बंद करवा दिया गया है.

 

फिलहाल फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम जांच में जुटी है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी. RIMS प्रशासन ने साफ कर दिया है कि मरीजों और स्टाफ की सेहत के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और कैंटीन संचालन पर सख्ती बरती जाएगी.

यहां बता दें कि आर्थो कैंटीन से चाय पीने के बाद गायनी विभाग की पीजी फर्स्ट ईयर की डॉक्टर की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला डॉक्टर ने रिम्स से ही एमबीबीएस किया था और हाल ही में पीजी में दाखिला लिया था.

गुरुवार की देर रात ड्यूटी के दौरान उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ कैंटीन से चाय मंगवाई. चाय पीते ही उन्हें अचानक रिएक्शन होने लगा और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.  छात्रा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सेंट्रल इमरजेंसी ले जाया गया. फिर वहां से उन्हें क्रिटिकल केयर आईसीयू में शिफ्ट किया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp