Search

अररिया : मिट्टी लाने गई 3 बच्चियों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

Arariya : अररिया के जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण गांव में बकरा नदी में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई. इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है.

 

जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण गांव में बकरा नदी के किनारे मिट्टी लाने गईं तीन मासूम लड़कियां गहरे पानी में डूब गईं. मरने वालों में 9 वर्षीय रिहाना (पिता: इस्लाम), 8 वर्षीय खुशनुमा (पिता: मंजर) और 13 वर्षीय शायक (पिता: रकीब) शामिल हैं.

 

ये तीनों तारण वार्ड नंबर 13 की निवासी थीं. सोमवार को ये बच्चियां नदी किनारे मिट्टी खोदने गई थीं, उसी दौरान अचानक एक की चूक से सभी गहरे पानी में फिसल गईं. एक अन्य लड़की ने इन्हें बचाने की कोशिश की फिर वह भी डूबने लगी, हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे बचा लिया.

 

इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. परिवारों ने तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी. जोकीहाट थाने की टीम और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स ने शाम तक नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया. देर शाम तीनों के शव बरामद हो गए, जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया.

 

डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की और शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि नदी का पानी उफान पर था और किनारे पर फिसलन भरी मिट्टी ने हादसे को आमंत्रित किया. परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

 

रिहाना के पिता इस्लाम ने बताया कि बेटी रोज सुबह मिट्टी लाती थी, आज थोड़ी सी चूक ने सब छीन लिया. खुशनुमा और शायक के घरों में मां-बहनों का रोना थमने का नाम नहीं ले रहा. गांव में सन्नाटा पसर गया है और पड़ोसी परिवार एक-दूसरे का सहारा बन रहे हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp