Search

भोजपुर : दुकान में लगी भीषण आग,लाखों का  सामान  जलकर  खाक

Bhojpur : भोजपुर जिले के आरा शहर में सोमवार देर रात महादेवा रोड स्थित एक बंद दुकान में अचानक भीषण आग लग गई. यह घटना नगर थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक एसी-फ्रिज रिपेयरिंग दुकान में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

 

देखते ही देखते विकराल हुई आग

जानकारी के अनुसार, दुकान उस समय बंद थी. अचानक आग की लपटें उठीं और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. चारों ओर धुआं फैल गया, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए.स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

 

सौभाग्य से कोई हताहत नहीं

इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, जो राहत की बात है. लेकिन दुकान के अंदर रखे फ्रिज, कंपरेसर, मोटर और अन्य महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए. आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

 

दिवाली की रात, गहरा गया खतरा

स्थानीय लोगों का कहना है कि दिवाली के मौके पर पटाखे फोड़े जा रहे थे, तभी आग की सूचना मिली. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है.आग की लपटें इतनी तेज थीं कि चार मंजिल तक पहुंच गईं, जिससे आसपास की दुकानों पर भी खतरा मंडराने लगा. गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग को फैलने से पहले ही काबू में कर लिया गया.

 

दुकानदारों ने ली राहत की सांस

आसपास के दुकानदारों ने राहत की सांस ली कि आग उनके प्रतिष्ठानों तक नहीं पहुंची. वहीं, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग के कारणों की जांच में जुट गई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp