Lagatar desk : भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का नया गीत ‘हां, हम बिहारी हैं जी’ छठ पूजा से ठीक पहले रिलीज हुआ है. यह गाना बिहार की माटी, संस्कृति और मेहनतकश जनता को समर्पित है, जिसे दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं.
गाना सोमवार को भोजपुरी आईटी सेल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया और रिलीज के कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मनोज तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा -बिहार का गर्व गीत- हां, हम बिहारी हैं जी पेश है. मेरे साथ इस गाने का आनंद लें और पूरा वीडियो देखने के लिए भोजपुरी आईटी सेल यूट्यूब चैनल पर जाएं.
बिहार की मिट्टी और मेहनत को समर्पित गीत
गीत की शुरुआत ही दमदार लाइन से होती है-हां, हम बिहारी हैं जी माटी को सोना कर दें, वाली कलाकारी है जी यह पंक्ति न सिर्फ गर्व जगाती है, बल्कि बिहारी पहचान और मेहनत की ताकत को भी बखूबी दर्शाती है.
वीडियो में मनोज तिवारी अपनी दमदार आवाज़ और अभिनय के ज़रिए बिहार की विशेषताओं को उजागर करते नजर आ रहे हैं. गाने में छठ पूजा का भी सुंदर जिक्र है, जो इसे इस त्योहारी मौसम के लिए और भी खास बना देता है.
फैन्स ने बताया ‘बिहार का गर्व गीत’
गाने को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं बेहद उत्साहजनक हैं. एक सोशल मीडिया यूज़र ने लिखा छठ के अवसर पर ऐसी शानदार रचना हमारे दिल को छू गई. भोजपुरी को संजीवनी देने का काम कर रहे हैं आप.कई लोगों ने इस गीत को सुनकर 'जय हो' के नारे लगाए और कमेंट्स में भावनाएं ज़ाहिर कीं.बिहार की संस्कृति को दुनिया तक पहुंचाने की कोशिश
मनोज तिवारी अपने अभिनय और गायकी के ज़रिए वर्षों से बिहार की पहचान को देश-दुनिया तक पहुंचाते रहे हैं. यह गाना भी उसी कड़ी का हिस्सा है -एक ऐसा प्रयास जो न केवल मनोरंजन करता है, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक विरासत को सम्मान भी देता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment