Lagatar desk : 'बिग बॉस 19' के हाल ही में जारी किए गए प्रोमो में मालती चहर तान्या मित्तल पर तीखे आरोप लगाते हुए नजर आ रही हैं. उनकी बातों से घर के बाकी सदस्य हैरान रह जाते हैं. इस बहस के चलते एक बार फिर घर का माहौल गरमा जाता है और कंटेस्टेंट्स के बीच तनाव बढ़ जाता है.
Malti ne khole Tanya Mittal ke RAAZ gharwalon ke samne😱😱pic.twitter.com/jGgwGC36Yf
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 19, 2025
दिवाली पर धमाकेदार एपिसोड की तैयारी
दिवाली के मौके पर जहां बिग बॉस के घर में जश्न का माहौल होगा, वहीं कंटेस्टेंट्स के बीच तकरारें भी थमने वाली नहीं हैं. मालती चहर जब से शो में आई हैं, तब से वे तान्या मित्तल के पीछे पड़ी हुई हैं. अब एक बार फिर उन्होंने तान्या के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
मालती ने तान्या के कैरेक्टर पर उठाए सवाल
प्रोमो में मालती चहर कहती हैं,तान्या मित्तल बहुत सती-सावित्री बनती है ना घर के अंदर लोग क्या सोचते हैं उसके बारे में, वो जानती भी है.इसके बाद अभिषेक बजाज अपनी राय देते हुए कहते हैं,वो साड़ी पहनती है, बहुत संस्कारी है.
लेकिन मालती उनकी बात काटते हुए कहती हैं तुम्हें सिर्फ एक ही साइड पता है. दूसरी साइड तो तुमने देखी ही नहीं. उसके मिनी स्कर्ट में भी वीडियो हैं. उसका एक रील है जिसमें उसने पेटीकोट पहना है, लेकिन ब्लाउज नहीं. ये वीडियो बैक साइड से है.इस पर अभिषेक हैरान रह जाते हैं और कहते हैं,ये तो अलग ही सीन है.मालती आगे जोड़ती हैं,अब समझ आ रहा है कि वो मीम मटेरियल क्यों है. कहती कुछ और है, करती कुछ और. वो एक प्लेयर है.
मालती चहर हो रहीं ट्रोल
मालती के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इससे पहले भी वे कंटेस्टेंट नेहल के कपड़ों पर टिप्पणी कर चुकी हैं, जिस पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था.अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के घर में इस बयान का क्या असर होता है और तान्या मित्तल इस पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment