Search

अररिया : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, 2 की मौत, 1 घायल

Araria : बिहार के अररिया में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

 

मृतकों की पहचान रानीगंज प्रखंड के मझुवा पूरब पंचायत स्थित लकुनमा गांव निवासी रमन कुमार ऋषिदेव (उम्र लगभग 30 वर्ष), पिता गोपाल ऋषिदेव और घोलटू मुखिया के रूप में हुई है. वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान अखिलेश ऋषिदेव, पिता गोपाल ऋषिदेव के रूप में हुई है, जो मृतक रमन कुमार का भाई है.

 

घायल अखिलेश ऋषिदेव ने अस्पताल में बताया कि वे तीनों स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर रानीगंज से अपने गांव लकुनमा लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर मारने के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया.


स्थानीय लोगों घटना की जानकारी पुलिस को दी. रानीगंज पुलिस और स्थानीय की मदद से सभी घायलों को तत्काल रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद रमन कुमार ऋषिदेव और घोलटू मुखिया को मृत घोषित कर दिया.

 

घायल अखिलेश ऋषिदेव का इलाज जारी है. हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल में परिजनों और लोगों की भीड़ जुट गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, जिससे अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया. महिलाओं की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।

 

पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp