Search

लालू यादव का दिल्ली में मोतियाबिंद का हुआ ऑपरेशन, मीसा ने दी हेल्थ अपडेट

Lagatar Desk :  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का दिल्ली में मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ है. लालू की बेटी और पाटलिपुत्र से लोकसभा सांसद मीसा भारती ने एक्स पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली के  सफदरजंग अस्पताल में शनिवार को उनके पिता लालू की आंखों की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई.

 

सांसद ने डॉ. महिपाल सचदेव सहित सभी डॉक्टरों और स्टाफ को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही शुभचिंतकों से लालू यादव के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करने की अपील की. वहीं राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

 

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन के बाद लालू यादव की स्थिति स्थिर है और उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि कुछ दिनों के आराम के बाद उनकी आंखों की रोशनी में सुधार होने की पूरी संभावना है. 

 

2022 में लालू का हुआ था किडनी ट्रांसप्लांट

बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2022 में सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. इस दौरान उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी डोनेट किया था. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद से वे नियमित रूप से इलाज और मेडिकल फॉलोअप के लिए दिल्ली जाते हैं. इसके अलावा लालू यादव को हृदय रोग, ब्लड शुगर और अन्य उम्र संबंधी समस्याएं भी हैं. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp