Search

अररिया : मोबाइल पर बात करते-करते टीचर की हर्ट अटैक से मौत

Araria : कड़ाके की ठंड के बीच प्रशिक्षण लेने अररिया जिले के फारबिसगंज डायट आए 50 वर्षीय शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक शिक्षक की पहचान पटना जिले के मोकामा निवासी दिनेश कुमार के रूप में हुई, जो जोकीहाट प्रखंड के महलगांव पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोड़ैल में पदस्थ थे. 

इलाज के दौरान हुई मौत

डायट से आए प्राचार्य आफताब आलम ने बताया कि शिक्षक दिनेश कुमार मंगलवार की सुबह हास्टल के प्रवेश द्वार के पास टहलने के साथ-साथ मोबाइल से बात कर रहे थे. इसी दौरान वह अचानक गिर कर बेहोश हो गए. आनन फानन में डायट के कर्मियों ने इलाज के लिए फारबिसगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ठंड में बढ़ जाता हर्ट अटैक का खतरा

सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. नन्द किशोर ने बताया कि मृतक हार्ट का मरीज था, और उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. डॉक्टर ने कहा कि दिल के मरीज के लिए ठंड खतरनाक साबित होता है. ठंड के समय हर्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp