Araria : बिहार के अररिया जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बेखौफ अपराधियों ने स्कूल जा रही टीचर को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के बाराबंकी निवासी 28 वर्षीय शिवानी कुमारी के रूप में हुई है. जो हाल ही में खाबदा कन्हैली मध्य विद्यालय में नियोजित शिक्षिका के रूप में पदस्थापित हुई थीं.
शिवानी रोज की तरह अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थीं. इसी दौरान बुधवार सुबह करीब 8 बजे बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पीछा कर रोका और सिर पर गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपेश फरार हो गए.
गोली लगते ही वे सड़क पर गिर पड़ीं. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल शिक्षिका को तुरंत सदर अस्पताल, अररिया ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं खेत में काम कर रहा था तभी कुछ लोग दौड़ते दिखे. मौके पर पहुंचा तो देखा कि लड़की खून से लथपथ पड़ी थीं. उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका. ग्रामीणों के अनुसार हमलावर दो नकाबपोश युवक थे, जो घटना के बाद तुरंत बाइक से फरार हो गए.
अररिया के एसपी ने पुष्टि की कि शिक्षिका रोज की तरह अपने स्कूल जा रही थीं, इसी दौरान खवदा पंचायत के एक मंदिर के पास अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. अपराधी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment