Sitamarhi : मेहसौल में मंगलवार रात डुमरा रोड स्थित भांवरेंट स्कूल के पास सड़क किनारे एक अज्ञात किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. किशोर को गोली मारी गई है. सुनसान रास्ते पर शव मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. मृतक की पहचान डुमरा थाना के भीषा गांव निवासी सीताराम राय के 16 वर्षीय पुत्र रिपू कुमार के रूप में की गयी है.
लोगों की सूचना पर मेहसौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची छानबीन में जुटी. प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर गोली के निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसकी हत्या नजदीक से गोली मारकर की गई है. घटनास्थल पर खून के धब्बे नहीं पाए गए है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और कर शव यहां फेंका गया. इलाके को सील कर दिया गया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है. टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और क्षेत्र में आने-जाने वाले संदिग्धों की गतिविधियों की जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment