Search

सीवान : ऑटो की ट्रेलर से टक्कर, एक युवक की मौत, एक घायल

Siwan : एनएच-531पर माने मठिया गांव के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार में ओवरटेक कर रहा सीएनजी मालवाहक ऑटो आगे चल रहे ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकरा गया और पलट गया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

 

राजेश महतो की मौके पर मौत

हादसे में ऑटो सवार 30 वर्षीय राजेश महतो, निवासी भुईली गांव थाना -एकमा, की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ऑटो के अनियंत्रित होकर ट्रेलर में टकराते ही वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें राजेश की घटनास्थल पर ही जान चली गई.

 

विजय कुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल

दूसरा युवक 35 वर्षीय विजय कुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया.बताया गया कि दोनों मौना चौक (छपरा) से भतुआ पाग मिठाई थोक में खरीदकर बिक्री के लिए एकमा बाजार लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया.

 

हादसे के बाद चालक फरार, ग्रामीणों ने लगाया जाम

दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रेलर चालक और सीएनजी ऑटो चालक अपने-अपने वाहन छोड़कर फरार हो गए. हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा.सूचना मिलते ही एकमा, रसूलपुर और दाउदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर जाम हटवाया. 

 

घायल को छपरा रेफर, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

 

गंभीर रूप से घायल विजय कुमार को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से एकमा अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया गया.पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp