Lagatar desk : बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान के घर खुशियों ने दस्तक दी है. उनकी पत्नी शूरा खान ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. यह कपल 5 अक्टूबर (रविवार) को माता-पिता बना है, और इस खुशी के मौके पर खान फैमिली में जश्न का माहौल है.
2023 में की थी शादी, अब बने पहली बार माता-पिता
अरबाज खान और शूरा खान ने दिसंबर 2023 में शादी की थी. शूरा एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हैं. ये दोनों की शादी के बाद पहला बच्चा है. जानकारी के मुताबिक, 4 अक्टूबर को शूरा खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद से ही फैंस इस खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे.अब जैसे ही बेटी के जन्म की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की बधाइयों का तांता लग गया है.
सलमान खान फिर बने चाचा
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर चाचा बन गए हैं. उनके छोटे भाई अरबाज खान और भाभी शूरा खान ने बेटी के जन्म की खुशखबरी दी है. परिवार के सभी सदस्य अस्पताल पहुंचकर मां और बेटी का हाल-चाल ले रहे हैं.
58 साल के अरबाज खान इससे पहले भी एक बेटे के पिता हैं. उनकी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से उन्हें एक बेटा अरहान खान है. दोनों ने 1998 में शादी की थी और 2017 में तलाक ले लिया था.
सलीम खान के बेटों की निजी ज़िंदगी पर एक नज़र
सलीम खान के तीन बेटे हैं – सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान.सलमान खान ने अब तक शादी नहीं की है.अरबाज खान ने दो शादियां की हैं – पहली मलाइका अरोड़ा से, जिनसे उन्हें बेटा अरहान है. अब उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान ने बेटी को जन्म दिया है.सोहेल खान ने सीमा सजदेह से 1998 में शादी की थी, लेकिन 2022 में दोनों का तलाक हो गया. उनके दो बेटे हैं.
फैंस कर रहे हैं शुभकामनाएं
अरबाज और शूरा के माता-पिता बनने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है. फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी इस नए मेहमान के स्वागत के लिए शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment