Lagatar desk : भोजपुरी एक्टर पवन सिंह एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी पत्नी ज्योति सिंह एक्टर के लखनऊ स्थित घर पहुंचीं, जहां उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.वीडियो में ज्योति सिंह फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं और दावा कर रही हैं कि उन्हें अपने पति से मिलने से रोका जा रहा है. वहां पर पुलिस भी नजर आ रही है.
मैं अपने पति से मिलना चाहती हूं, कौन सा गुनाह किया है – ज्योति सिंह
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में ज्योति कहती हैं -मैं अपने पति पवन सिंह के घर आई हूं. उन्होंने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. अब पुलिस मुझे ले जाने आई है. मैंने ऐसा क्या गुनाह किया है
वीडियो में ज्योति काफी भावुक नजर आ रही हैं और पुलिसकर्मियों से बहस करती भी दिखती हैं. इस दौरान एक महिला पुलिस अधिकारी उन्हें यह बताती हैं कि उन्होंने भी (ज्योति सिंह ने) मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन इस पर ज्योति तुरंत इनकार कर देती हैं.
अब आप ही न्याय दिलाइए – जनता से ज्योति की अपील
ज्योति सिंह वीडियो में आम लोगों से अपील करते हुए कहती हैं -मैं आप लोगों के कहने पर यहां आई थी. आपने कहा था कि भाभी आप जाईए, हम देखेंगे कि आपको कौन घर से निकालता है अब आप ही बताइए कि मुझे न्याय कैसे मिलेगावीडियो में वह किसी से फोन पर बात करते हुए भी रोने लगती हैं, जिससे उनके मानसिक तनाव का अंदाजा लगाया जा सकता है.
पवन सिंह और ज्योति सिंह की शादी कब हुई थी
पवन सिंह की पहली शादी साल 2014 में नीलम सिंह से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद नीलम का दुखद निधन हो गया. इसके बाद पवन सिंह ने साल 2018 में ज्योति सिंह से दूसरी शादी की. हालांकि, पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें आ रही हैं और अब तलाक की प्रक्रिया की चर्चा भी जोरों पर है.
क्या है पूरा मामला
इस पूरे मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ज्योति सिंह के आरोप और उनका वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. अब देखना होगा कि पवन सिंह या उनकी टीम की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment