Ranchi : चाईबासा जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के वन पोस्ता जंगल में बुधवार की सुबह पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में भाकपा माओवादी संगठन का एरिया कमांडर अरुण उर्फ निलेश मारा गया. वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा का रहने वाला है.
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे नक्सली
उल्लेखनीय है कि चाईबासा जिले के एसपी राकेश रंजन को सूचना प्राप्त मिली थी कि पोस्ता जंगल में नक्सली संगठन भ्रमणशील है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. सूचना के आधार पर सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया.
इस दौरान बुधवार की सुबह करीब चार बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो करीब 8 बजे तक चली. करीब चार घंटे तक चली इस मुठभेड़ में खुद को कमजोर पाता देख नक्सली भाग खड़े हुए. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सली अरुण का शव बरामद किया गया.
कोल्हान और सारंडा में कई बड़े नक्सली हैं सक्रिय
कोल्हान और सारंडा के जंगल में भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत और रापा मुंडा अपने अन्य दस्ता सदस्यों के साथ भ्रमणशील हैं, जिसको लेकर सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे सर्च ऑपरेशन का हिस्सा था मुठभेड़
बता दें कि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं. यह मुठभेड़ भी इसी सर्च ऑपरेशन का हिस्सा था. फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है और वह यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इलाके में कोई और नक्सली न छिपा हो.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment