Ranchi : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा और आजसू सप्रीमो सुदेश महतो नेमरा पहुंचे. लेकिन उन्हें नेमरा पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वे दोनों जाम में फंस गए.
रास्ते में लगी भीड़ और वाहनों की कतारों के कारण जाम की स्थिति बन गई. नेमरा की ओर वाहन आगे नहीं बढ़ पा रहे थे. ऐसे में दोनों नेता बाइक से नेमरा पहुंचे और अंतिम संस्कार में शामिल हुए. दोनों ने नेमरा पहुंचने के लिए बाइक से तकरीबन छह से सात किलोमीटर की दूरी तय की.
Leave a Comment