Search

Rise and Fall के विनर बने अर्जुन बिजलानी, 30 लाख प्राइज मनी जीता

Lagatar desk : एक्टर अर्जुन बिजलानी ने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने फिनाले में आरुष श्रीवास्तव और अरबाज शेख को कड़ी टक्कर देते हुए हराया और शो की ट्रॉफी के साथ 30 लाख रुपये की इनामी राशि अपने नाम की.

 


फिनाले में दिखा जबरदस्त मुकाबला


'राइज एंड फॉल' के फिनाले में टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. लेकिन आखिरकार अर्जुन ने अपने धैर्य, गेम प्लान और पॉपुलैरिटी के दम पर बाज़ी मार ली. शो के विजेता बनने के बाद अर्जुन ने दर्शकों और अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया और कहा कि यह जीत उनके लिए भावनात्मक और प्रेरणादायक है.

 

अर्जुन बिजलानी का रिएक्शन


जीत के बाद अर्जुन ने मीडिया से बात करते हुए कहा -यह सफर आसान नहीं था, लेकिन लोगों का प्यार और मेरा आत्मविश्वास मुझे यहां तक लेकर आया. मैं अपनी फैमिली, फैंस और उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया.

 

क्या है 'राइज एंड फॉल'


‘राइज एंड फॉल’ एक अनोखा रियलिटी शो है जिसमें कंटेस्टेंट्स को लगातार बदलती परिस्थितियों और टास्क्स के ज़रिए खुद को साबित करना होता है. इसमें मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की चुनौतियां होती हैं, और शो के अंत में सबसे बेहतर खेलने वाला कंटेस्टेंट विजेता बनता है.

 

वर्क फ्रंट पर अर्जुन


अर्जुन बिजलानी इससे पहले भी कई रियलिटी शोज़ और डेली सोप्स में नज़र आ चुके हैं. उन्होंने ‘नागिन’, ‘मिले जब हम तुम’, ‘झलक दिखला जा’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शोज़ से अपनी एक खास पहचान बनाई है. अब 'राइज एंड फॉल' जीतने के बाद उनके फैंस उन्हें फिर से किसी नए प्रोजेक्ट में देखने के लिए उत्साहित हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp