Lagatar desk : फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस कंटेस्टेंट अरमान मलिक एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनके घर में एक और खुशखबरी आने वाली है. सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं कि अरमान मलिक पांचवीं बार पिता बनने वाले हैं.
कृतिका के हाथ में दिखी प्रेग्नेंसी किट
अरमान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनकी दोनों पत्नियां - पायल मलिक और कृतिका मलिक नजर आ रही हैं. इस फोटो में कृतिका के हाथ में एक प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दिखाई दे रही है, जिसका रिजल्ट पॉजिटिव बताया गया है. दोनों पत्नियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है.तस्वीर के कैप्शन में अरमान ने लिखा-घर में जल्द ही खुशियां आने वाली हैं.
फैंस के रिएक्शन बधाइयां और मीम्स की बाढ़
जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई यूजर्स ने कृतिका को ढेरों बधाइयां दीं, वहीं कुछ ने इसे प्रैंक बताया. मजाक में एक यूजर ने लिखा,लगता है अरमान जनसंख्या बढ़ाने का मिशन चला रहे हैं
अरमान की फैमिली और निजी जीवन
अरमान मलिक की दो पत्नियां हैं - पायल और कृतिका.पायल मलिक से उन्हें तीन बच्चे हैं. कृतिका मलिक से उनका एक बेटा है.अब कृतिका की संभावित प्रेग्नेंसी की खबर के बाद यह परिवार एक और नए मेहमान का स्वागत करने की तैयारी में है. खास बात यह है कि पूरा परिवार एक साथ एक ही घर में रहता है और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लाइफस्टाइल शेयर करता है.
सोशल मीडिया स्टार और यूट्यूब इनफ्लुएंसर
अरमान मलिक और उनका परिवार यूट्यूब पर कई चैनल्स चलाते हैं, जिनके लाखों सब्सक्राइबर्स हैं. अपनी वीडियोज़, व्लॉग्स और फैमिली कंटेंट के जरिए वे हर महीने मोटी कमाई करते हैं और एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं.बधाई या ट्रोलिंग - चर्चा में रहा पोस्ट .हर बार की तरह इस बार भी अरमान की पोस्ट ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है. जहां कुछ लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. लेकिन इतना तय है कि उनकी फैमिली एक बार फिर सोशल मीडिया की हेडलाइंस में छा गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment