Search

हथियारबंद अपराधियों ने फ्लिपकार्ट के ऑफिस में की लूट, 12 लाख कैश समेत अन्य सामान ले भागे

Patna: राजधानी पटना में हथियारबंद अपराधियों ने फ्लिप्कार्ट के ऑफिस में लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक, नौ नकाबपोश अपराधियों ने करीब 12 लाख कैश और अन्य सामान लूट लिये. जब वहां उपस्थित एक कर्मी ने लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने पिस्टल के बट से वार कर उसे घायल कर दिया. इसे भी पढ़ें-Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-in-violation-cnt-act-registry-mutation-officers-were-punished/">Lagatar

Impact: CNT एक्ट का उल्लंघन कर रजिस्ट्री,म्यूटेशन करने वाले अधिकारियों पर गिरी गाज

दीघा के आशियाना रोड पर स्थित है फ्लिपकार्ट ऑफिस

यह वारदात दीघा थाना क्षेत्र आशियाना रोड पर स्थित फ्लिपकार्ट ऑफिस की है. जहां रविवार की रात आठ बजे अपराधियों ने हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार 9 नकाबकोश अपराधकर्मी कार्यालय के अंदर और और लाखों की डकैती की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर अपराधियों ने सेंटर में मौजूद कर्मी पंकज को पिस्टल की बट से मारकर जख्मी कर दिया. सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी उखाड़ ले गए. कैश, सामान और डीवीआर लेकर सभी अपराधी बाइक से फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. इसे भी पढ़ें-पटना:">https://lagatar.in/patna-the-elderly-will-get-a-booster-dose-get-ready/">पटना:

 बुजुर्गों को लगेगा बूस्टर डोज, हो जाएं तैयार
[wpse_comments_template]      
Follow us on WhatsApp