New Delhi : पहलगाम आतंकी हमला और उसके बाद भारत द्वारा किये गये ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अभी भी देश में चर्चा जारी है. इस संदर्भ में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि हमें आने वाले समय में संभावित युद्ध(पाकिस्तान) के लिए तैयार रहना होगा.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सेना प्रमुख ने बिना किसी देश का नाम लिये खतरे की आशंका को रेखांकित करते हुए कहा, अगली बार यह खतरा ज्यादा हो सकता है.  कहा कि वह देश (पाकिस्तान) इसे अकेले करेगा या किसी और देश(चीन) के समर्थन से करेगा, हमें नहीं पता, लेकिन, मुझे पूरा यकीन है, मुझे लगता है कि वह देश अकेला नहीं होगा.  हमें सावधान रहना होगा.
दरअसल कल 10 अगस्त को पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अमेरिका के टाम्पा में एक ब्लैक टाई डिनर में कहा कि हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं. कहा कि अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे. 
असीम मुनीर ने यह भी कहा कि अगर भारत सिंधु नदी पर कोई डैम बनाता है, तो पाकिस्तान उसे मिसाइलों से नष्ट कर देगा. सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है और हमारे यहां (पाकिस्तान में) मिसाइलों की कमी नहीं है.
 
जनरल द्विवेदी द्वारा संभावित युद्ध की बात को असीम मुनीर के बयान के संदर्भ में देखा जा रहा है.  जनरल द्विवेदी कहा कि अगला युद्ध जल्द हो सकता है और इसे केवल सेना नहीं, बल्कि पूरे देश को मिलकर लड़ना होगा. सेना प्रमुख ने कहा कि उनरे नजरिये से भारत ढाई मोर्चों का सामना कर रहा है. कहा कि जनता की मानसिकता है कि जीत का मतलब जमीन पर कब्जा होना चाहिए.  
सेना प्रमुख ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना को बिना किसी रुकावट के अपनी योजना बनाने और उसे अमली जामा पहनानेकी छूट मिली. उन्होंने कही क् ऐसी राजनीतिक स्पष्टता और दिशा पहली बार देखने को मिली, इस कारण सेना का मनोबल बढ़ा. सेना के  कमांडरों को स्वतंत्र निर्णय लेने में मदद मिली. 
जनरल द्विवेदी ने जानका री दी कि 25 अप्रैल को उत्तरी कमान के दौरे के बाद हमने योजना बनाई. पाक स्थित नौ में से सात आतंकी ठिकानों को भारत ने नष्ट कर दिया. भारी संख्या में आतंकवादी मारे गये. 
दो दिन पूर्व एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा था कि कम पांच(पाकिस्तानी) लड़ाकू विमानों के मार गिराये जाने की पुष्टि हुई है, इसके साथ ही एक बड़ा विमान, एक ELINT विमान या AEW&C विमान लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया गया था
 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
                
                                        

                                        
Leave a Comment