Search

आर्मी चीफ ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, आतंक के आकाओं को सबक सिखाया जाना जरूरी...हमने सिखाया है

 New Delhi :   आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज सोमवार को दिल्ली में आयोजित चाणक्य डिफेंस डायलॉग के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने सीमा पार से जारी आतंकवाद और को ऑपरेशन सिंदूर लेकर अपनी बात रखी. इस वर्ष संवाद का विषय सुधार से परिवर्तन, सशक्त, सुरक्षित और विकसित भारत' है. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने  समारोह को संबोधित किया. मुख्य कार्यक्रम 27 से 28 नवंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जा/sगा.

 

 

आर्मी चीफ ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा,  फिल्म तो शुरू भी नहीं हुई थी, बस 88 घंटे का ट्रेलर दिखा दिया. कहा कि अगर पाकिस्तान फिर कोई हरकत करता है तो हम उन्हें बता देंगे कि हम किस हद तक जा सकते हैं. कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर से सबक लिया है कि डिसीजन मेकिंग का समय बहुत कम होता है, इसलिए हर लेवल पर डिसीजन लेना होगा.  

 

आर्मी चीफ ने एक बात साफ कर दी कि भारत प्रगति की बात करता है. लेकिन जो लोग आतंक फैलाते हैं, उन्हें सबक सिखाया जाना जरूरी है. जनरल द्विवेदी ने भारत की ताकत के संदर्भ में कहा कि असली ताकत वही होती है जब दुश्मन को यकीन हो जाये कि अगर उसने कोई हिमाकत की तो भारत तुरंत कार्रवाई करेगा.  

 

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, आज भारत की डिफेंस क्षमता इतनी मजबूत है कि सामने वाले देश को हमारे इरादों को गंभीरता से लेना पड़ रहा है. जम्मू-कश्मीर को लेकर जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को धारा 370 हटने के बाद से वहां सकारात्म बदलाव हुए हैं .

 

कहा कि पहले स्वतंत्रता दिवस पर वहां च्चे पूछते थे कि उन्हें कौन-सा झंडा बनाना चाहिए, लेकिन अब वह भ्रम खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि घाटी में आतंकवाद तेजी से कम हो रहा है  अभी तक कई आतंकियों को मार गिराया गया है, इनमें 61फीसदी पाकिस्तान के थे.  

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp