Search

राहुल और प्रियंका अनुचित चुनाव तरीकों के खिलाफ लड़ते रहेंगे : रॉबर्ट वाड्रा

Lagatar Desk :  बिजनेसमैन और सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में जो हुआ उससे लोग परेशान हैं. यह देश और लोकतंत्र के लिए एक कठिन समय है. आगे कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अनुचित चुनाव तरीकों के खिलाफ लड़ते रहेंगे.

 


रॉबर्ट वाड्रा ने दावा किया कि अगर चुनाव मतपत्र (बैलेट पेपर) से होते तो नतीजे अलग आते. लेकिन दोबारा चुनाव नहीं होंगे. अब चुनाव आयोग और भाजपा अगला चुनाव जीतने की तैयारी में लगेंगे. आरोप लगाया कि गलत तरीकों से बनी सरकारें सिर्फ अडानी-अंबानी जैसे बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाती हैं और आम जनता की उपेक्षा करती है.

 

प्रियंका गांधी के पति ने कहा कि कांग्रेस का मकसद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना नहीं, बल्कि देश को एकजुट, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक बनाए रखना है. कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव बेहद जरूरी हैं.

 

अपनी धार्मिक यात्राओं का जिक्र करते हुए वाड्रा ने बताया कि देशभर में मंदिरों में पूजा करने के दौरान उन्हें लोगों से मिलने और उनकी समस्याएं समझने का मौका मिलता है. वे अपनी चैरिटी के जरिए जरूरतमंदों की मदद भी करते हैं. वाड्रा के उज्जैन और ओंकारेश्वर जाने का कार्यक्रम है, जहां वे पूजा करेंगे और लगभग 5,000 लोगों को भोजन कराएंगे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp