New Delhi : सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज 1 जनवरी, गुरुवार को देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, यह अभियान जारी है.
"Jointness, self-reliance, innovation": Army Chief Gen Dwivedi calls for indigenous technologies to be future-ready; says 'Op Sindoor going on'
— ANI Digital (@ani_digital) January 1, 2026
Read @ANI Story |https://t.co/L2jsxgZLEM#generalupendradwivedi #OperationSindoor #NewYear pic.twitter.com/YWCXUKkEdH
पिछले साल कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा कायराना हमला किया गया था.. इसमें कई निर्दोष लोग मारे गये गये थे. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था.
हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराये गये थे. साथ ही पाकिस्तान नूर खान बेस सहित कई हवाई अडडों को तबाह कर दिया था. जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सेना परिवर्तन के दशक को दौर से गुजर रही है.
सेना प्रमुख ने संयुक्तता, आत्मनिर्भरता और नवाचार को भारत की रक्षा रणनीति के स्तंभ करार दिया. उन्होंने सेना को भविष्य के लिए तैयार करने का बात कही. सेना प्रमुख ने लिखा, वर्ष 2026 के शुभ अवसर पर, भारतीय सेना की ओर से मैं सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.
नव वर्ष आप और आपके परिवारों के लिए सुख, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आये. भारतीय सेना पूरी सतर्कता और दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है.
जनरल द्विवेदी ने कहा कि पिछले साल ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमने निर्णायक कार्रवाई की. दुश्मन के नापाक मंसूबों को मुंहतोड़ जवाब दिया.. यह अभियान आज भी जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment